जमशेदपुरः वैश्विक कोरोना संकट को देखते हुए देश में लॉकडाउन जारी है. देश भर में लॉकडाउन पार्ट 3 शुरू हो चुका है. इन सबके बीच कोल्हान रेंज के नए डीआईजी राजीव रंजन सिंह सोमवार को जमशेदपुर पहुंचे. यहां उन्होंने जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ अहम बैठक की.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डीआईजी ने बताया कि लॉकडाउन राज्यभर में जारी है. ऐसे में जिला पुलिस की ओर से कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. खासकर सोशल मीडिया पर जिला पुलिस की पैनी निगाह है. किसी भी प्रकार के धार्मिक या भड़काऊ पोस्ट पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं डीआईजी ने साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे.