झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में मिला 1 और कोरोना पॉजिटिव मरीज, डीसी ने की पुष्टि - जमशेदपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि

जमशेदपुर से एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुुई है. इसके साथ ही जमशेदपुर में संक्रमितों की कुल संख्या 4 हो गयी है. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है. जिले से अबतक कुल 4,606 लोगों का सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें 3,994 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

New case of Corona in Jamshedpur
जमशेदपुर में कोरोना का नया मामला

By

Published : May 16, 2020, 9:47 AM IST

जमशेदपरः कोरोना से अछूते शहर में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. शुक्रवार रात जमशेदपुर से एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुुई है. इसके साथ ही जमशेदपुर में संक्रमितों की कुल संख्या 4 हो गयी है. ये कोरोना संक्रमित मरीज पटमदा का रहने वाला है और उसे अभी मुसाबनी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. जिसकी पुष्टि उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने की है.

कोरोना के बढ़ते मामलों ने शहरवासियों की चिंता बढ़ा दी है. जमशेदपुर में पाये गये नए संक्रमित मरीज के बारे में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि वह मरीज रांची स्टेशन पर 13 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आया है और उसको मुसाबनी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. वहीं पर 13 मई को सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी. जिसके बाद मुसाबनी के क्वॉरेंटाइन सेंटर से उसे टीएमएच कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- महिलाओं के नाम पर शुरू हुई एक रुपए रजिस्ट्री योजना बंद, राज्य सरकार ने लिया वापस


जिले में अब तक 4606 लोगों का लिया गया सैंपल
महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में शुक्रवार को 340 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच हुई. इसमें एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी, जबकि 339 की नेगेटिव आई. इसमें कोल्हान सहित प्रदेश के दूसरे जिले के रिपोर्ट भी शामिल हैं. पॉजिटिव केस पटमदा निवासी है. उसका इलाज टीएमएच में चल रहा है. इधर, पूर्वी सिंहभूम जिले से कुल 394 लोगों का नमूना लिया गया. जिले से अबतक कुल 4606 लोगों का नमूना लिया जा चुका है. जिसमें 3994 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बाकी नमूनों की जांच लंबित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details