जमशेदपरः कोरोना से अछूते शहर में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. शुक्रवार रात जमशेदपुर से एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुुई है. इसके साथ ही जमशेदपुर में संक्रमितों की कुल संख्या 4 हो गयी है. ये कोरोना संक्रमित मरीज पटमदा का रहने वाला है और उसे अभी मुसाबनी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. जिसकी पुष्टि उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने की है.
कोरोना के बढ़ते मामलों ने शहरवासियों की चिंता बढ़ा दी है. जमशेदपुर में पाये गये नए संक्रमित मरीज के बारे में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि वह मरीज रांची स्टेशन पर 13 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आया है और उसको मुसाबनी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. वहीं पर 13 मई को सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी. जिसके बाद मुसाबनी के क्वॉरेंटाइन सेंटर से उसे टीएमएच कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया.