जमशेदपुर: नक्सलियों ने हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस को सीनी-खरसावां स्टेशन के बीच उड़ाने की धमकी दी है. इसके लिए बकायदा 20 की संख्या में महिला पुरुष नक्सलियों का जत्था इस इलाके में आ गया है. यही नहीं 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच कभी भी घटना को अंजाम दिया जा सकता है. वहीं इसे लेकर खुफिया विभाग ने रेलवे को अलर्ट किया है.
अधिकारियों में मचा हड़कंप
खुफिया विभाग की रिपोर्ट पर चक्रधरपुर रेल मंडल के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. इसे देखते हुए आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस संयुक्त रूप से गीतांजलि एक्सप्रेस और उस मार्ग में गुजरने वाली अन्य ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत सीनी और खरसावां के बीच ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया जा रहा है.
सीनियर अधिकारियों को लिखा पत्र
इसे लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर आरपीएफ कमांडेंट डीके मौर्य ने चक्रधरपुर के सीनियर DOM, SR DEN ( कोऑर्डिनेटर) और सीनियर DEE(OP) को पत्र लिखकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि महेश्वर मोहाली, रंजीत मोहाली और शानी नामक नक्सलियों ने गीतांजलि एक्सप्रेस को सीनी-खरसावां सेक्शन के महालीमुरूप स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त कराने की योजना बनाई है. इसके लिए झींकपानी,कुचाई और खरसावां से 20 की संख्या में पुरूष और माहिला नक्सली पहुंच चुके हैं.