जमशेदपुर: गोलमुरी स्थित टिनप्ले वर्कर्स यूनियन कार्यालय में केंद्रीय ट्रेड यूनियन और स्वतंत्र फेडरेशन के संयुक्त मोर्चा ने आगामी 26 नवंबर को देशव्यापी संयुक्त हड़ताल को सफल बनाने के लिए बैठक कर रणनीति बनाई गई है. संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष सह इंटक के प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक की गई. जिसके तहत 23, 24 और 25 नवंबर को अलग-अलग माध्यम से जनता और मजदूरों के बीच जाकर मजदूरों के हित के लिए किए जाने वाले हड़ताल को सफल बनाने के लिए पहल की जाएगी.
ये भी पढ़े-झारखंड दलित मजदूर यूनियन लड़ेगी अपने हक की लड़ाई, 25 नवंबर से शुरू होगा आंदोलन