जमशेदपुर: झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन का हेलीकॉप्टर मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गया. जब उनके हेलीकॉप्टर को जगह की कमी होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि पायलट की सुझबूझ से हेलीकॉप्टर को सुरक्षित स्थान पर उतारा गया.
पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे थे हेमंत
दरअसल, सोमवार को जमशेदपुर के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के गदड़ा फुटबॉल मैदान में जेएमएम प्रत्याशी मंगल कांलिदी के समर्थन में हेमंत सोरेन की सभा थी. सभा के बगल वाले मैदान में हेलीकॉप्टर उतारने के लिए हेलीपैड बनाया गया था, सभा में शामिल होने के लिए हेलीकॉप्टर जैसे ही हेलीपैड के पास पहुंचा तो पायलट को परेशानी हुई. तो वह फिर से उपर उठ गया, लेकिन दूसरी बार हेलीकॉप्टर के पायलट के काफी प्रयास के बाद उतारा गया.