जमशेदपुर: जिले के एमजीएम थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय युवक रवि प्रकाश की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई. मिली जानकारी के मुताबिक, हत्या की इस जघन्य वारदात का आरोपी कल्लू को बताया जा रहा है.
जमशेदपुर में युवक की नृशंस हत्या, पत्थर से सिर कूचकर उतारा मौत के घाट - Jamshedpur News
जमशेदपुर के एमजीएम थानाक्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एमजीएम थाना छेत्र के बड़ाबांकी के पास नेशनल हाइवे के किनारे पुलिस ने मंगलवार शाम एक 19 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. पुलिस जांच के मुताबिक मृतक की हत्या पत्थर से सिर कुचलकर की गई है. हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा तैयार कर एमजीएम अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है.
वहीं स्थानीय पुलिस हत्याकांड की तफ्तीश कर रही है. इसके साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. मृतक शुक्रवार शाम से घर से लापता था. मृतक के पिता मनोज ठाकुर ने परसुडीह थानांतर्गत बामंगोड़ा के कल्लू और प्रतीक नाम के युवक पर बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए एमजीएम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.