झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

प्रेमिका ने लड़के पर बनाया शादी का दबाव, प्रेमी ने कर दी हत्या - जमशेदपुर में हत्या

जमशेदपुर में प्रेम प्रसंग का मामला देखने को मिला. जहां प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर फेंक दिया. इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

murder in jamshedpur
शव

By

Published : Jan 27, 2021, 4:24 PM IST

जमशेदपुर: कोवाली थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी नाबालिग प्रेमिका की हत्या कर दी. हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए प्रेमिका के शव को झाड़ियों में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि मुकुंदासाई गांव की रहने वाली एक नाबालिग लड़की और मनोज महाकुड के बीच में प्रेम प्रसंग चल रहा था. बीते सोमवार की रेशमा को उसके घर से शादी का झांसा देकर मनोज अपनी गाड़ी से उसे सारंडा के किरीबुरू के जंगल की ओर ले गया. जहां उसने प्रेमिका की रॉड से वार करके हत्या कर दी. साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को झाड़ियों में फेंक दिया.

इसकी सूचना स्थानीय थाना को मिलते ही पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पोटका थाना क्षेत्र के हाता स्थित चौक के पास से मनोज को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करके कोवाली पुलिस उसे थाना ले आई. आरोपी प्रेमी ने पुलिस को बताय कि उसने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई. बुधवार सुबह लड़की के परिजनों को बुलाया गया. जहां परिजनों शव की शिनाख्त की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जमशेदपुर एमजीएम भेज दिया है. वहीं, हत्यारे प्रेमी मनोज को जेल भेज दिया गया है.


ये भी पढ़े-बोकारो: झुमरा पहाड़ पर चलाया गया सर्च अभियान, नक्सलियों के सामान बरामद

लड़की के परिजनों ने बताया की मनोज और उनके बेटी के बीच बीते आठ महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की गर्भवती थी. इस बात को लेकर लड़की ने अपने प्रेमी को शादी कर लेने की बात कही थी. इससे बचने को लेकर मनोज ने सोमवार की रात उसे शादी का झांसा देकर उसे बाहर बुलाया और अपने साथ ले गया. जिसको बाद युवती की हत्या कर दी. पुलिस ने परिजनों के बयान पर मनोज महाकुड के नाम नाबालिग को बहला कर ले भगाने और उसकी हत्या करने का मामला दर्ज कर उसे जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details