जमशेदपुर: सासंद विद्युत वरण महतो ने पालघर की घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना मानवता को शर्मसार करती है. उन्होंने कहा कि हमारा देश साधु-संतों का देश है. सभी को पता है कि साधु-संत शांतिप्रिय होते हैं. इन लोगों की इस प्रकार से पीट-पीटकर हत्या कर देना निश्चित ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है.
सासंद ने आगे कहा कि इस घटना की जांच न्यायिक तरीके से होनी चाहिए और जो भी दोषी हो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से मांग की है कि वे इस मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे और सजा भी ऐसी हो ताकि दोबारा इस प्रकार की माॅब लिंचिंग करने से पहले सोचे.