झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में लॉकडाउन के दौरान मदद के लिए आगे आए सांसद विद्युत वरण महतो, गरीबों को खिला रहे खाना - corona

पूरे देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में गरीबों के सामने खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है. ऐसे में जमशेदपुर में लॉकडाउन के कारण गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन की कमी नहीं हो इसके लिए पूर्वी सिंहभूम सांसद विद्युत वरण महतो पूरे जिलों के गांव-गांव घूमकर लोगों को भोजन करा रहे हैं.

MP Vidyut Varan Mahato came forward to help the poor during the lockdown in Jamshedpur
जमशेदपुर में लॉकडाउन के दौरान मदद के लिए आगे आए सांसद विद्युत वरण महतो

By

Published : Apr 29, 2020, 7:11 PM IST

जमशेदपुर: घाटशिला के मुसाबनी प्रखंड की बिहाढ पंचायत फॉरेस्ट ब्लॉक पाटकिता गांव में सांसद विद्युत वरण महतो ने लोगों को भोजन कराया और साथ में खुद भी भोजन किया. भोजन वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया था.

देखें पूरी खबर

इस बारे में सांसद ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम की सारे विधानसभाओं में उनकी ओर से मोदी आहार का वितरण किया जा रहा है. लॉकडाउन के पहले ही दिन से वितरण जारी है, ताकि जमशेदपुर का कोई भी लोग भूखे नहीं रहेगा. जब तक लॉकडाउन चलेगा तब तक सबको मोदी आहार मिलता रहेगा. इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के कार्यकर्ता और पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश साहू भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details