जमशेदपुर: जमशेदपुर से बीजेपी के सासंद विद्युत वरण महतो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस कारण उन्हें मानसून सत्र में भाग लेने की अनुमति नहीं मिली है. हालांकि वे अभी होम आईसोलेशन में हैं. डाक्टरों के मुताबिक घबराने वाली कोई बात नहीं है.
सांसद विद्युत वरण महतो पाए गए कोरोना पॉजिटिव, मानसून सत्र में हिस्सा लेने की नहीं मिली अनुमति - विद्युत वरण महतो को मानसून सत्र में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं मिली
जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिस कारण वे लोकसभा के मानसून सत्र में हिस्सा नहीं ले पाए. फिलहाल उन्होंने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं और चिकित्सकों के परामर्श और आईसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक CT VALUE कतई चिंताजनक नहीं है.
![सांसद विद्युत वरण महतो पाए गए कोरोना पॉजिटिव, मानसून सत्र में हिस्सा लेने की नहीं मिली अनुमति vidyut-baran-mahato](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8808556-296-8808556-1600163470256.jpg)
इस संबंध में सासंद विद्युत वरण महतो के द्वारा जारी बयान के अनुसार उन्होंने 6 सितंबर को अपनी कोरोना जांच कराई थी. इस जांच में उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई. 13 सितंबर को की गई जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. इसके अलावा एक अन्य रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. RT-PCR पद्धति से जांच में CT VALUE 37. 54 आया है. जांच परिणाम में ही बताया गया है कि पुन एक जांच दो से तीन दिन में की जाएगी. इसके बाद उन्होंने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं और चिकित्सकों के परामर्श और आईसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक CT VALUE कतई चिंताजनक नहीं है.