जमशेदपुर: देश आज महामारी के संकट के दौर से गुजर रहा है. लॉकडाउन के जरिए लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है. सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की जा रही है. वहीं, झारखंड में बीते 2 दिन पहले बड़े पैमाने पर आईपीएस का तबादला हुआ है. एक तरफ सरकार आम जनता को विकट परिस्थिति में दूसरे जिलों में जाने से मना कर रही है.
झारखंड में आईपीएस के तबादलों पर बोले सांसद विद्युत वरण महतो, लॉकडाउन में नहीं होना चाहिए ट्रांसफर - सांसद विद्युत वरण महतो
कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉकडाउन में झारखंड में बड़े पैमाने पर आईपीएस का तबादला हुआ है. जबकि एक जिले से दूसरे जिलों में जाने पर रोक लगी हुई है. ऐसे में जमशेदपुर लोकसभा के सांसद ने कहा है कि वर्तमान हालात को देखते हुए कोरोना मामले में ट्रांसफर नहीं होना चाहिए.
झारखंड में आईपीएस के तबादलों पर बोले सांसद विद्युत वरण महतो
वहीं, ऐसे माहौल में आईपीएस के तबादले पर जमशेदपुर लोकसभा के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा है कि यह एक प्रक्रिया है. वर्तमान हालात को देखते हुए ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं होना चाहिए. हालांकि सांसद ने कहा है कि सरकार ने जो किया है सोच समझकर ही किया होगा, लेकिन नए लोगों के नए जगह जाने पर वहां की स्थिति को समझने में वक्त लगेगा.