जमशेदपुर: पूरे देश में लॉकडाउन का दौर चल रहा है. जिसके कारण असहाय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, दूसरी तरफ बारिश ने भी लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है.
जमशेदपुर के बागबेड़ा गाराबासा में गुरुवार के दोपहर में तेज आंधी और पानी के कारण एक पेड़ के उखड़ कर कच्चे मकान में गिरने से मकान में रहने वाले बाल-बाल बचे थे. जबकि कच्चा मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और घर का सामान बर्बाद हो गया था. इस घटना की सूचना मिलने पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें सहायत राशि देकर अनाज दिया है. सांसद ने कहा है कि लॉकडाउन में पीड़ित परिवार की सहायता के लिए वो हर संभव मदद करेंगे.