झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

DC की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक, कई योजनाओं की हुई समीक्षा - जमशेदपुर में मासिक समीक्षा बैठक

जमशेदपुर उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति कार्य बल और आपूर्ति विभाग की मासिक समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान बैठक में कई योजनाओं की समीक्षा की गई.

monthly review meeting held in jamshedpur
मासिक समीक्षा बैठक

By

Published : Feb 9, 2021, 12:33 PM IST

जमशेदपुर: उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति कार्य बल और आपूर्ति विभाग की मासिक समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में कई योजनाओं की समीक्षा की गई और दिशा निर्देश दिए गए.

कई योजनाओं की समीक्षा

बैठक में धान अधिप्राप्ति योजना, पीवीटीजी डाकिया योजना, खाद्यान्न, चीनी, नमक, किरासन तेल, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, डोर स्टेप डिलीवरी, गोदाम निर्माण, ऑफलाईन ई-पॉश मशीन को ऑनलाइन में परिवर्तित करना, मुख्यमंत्री दाल-भात योजना, धोती-साड़ी योजना, आधार सीडिंग, जन वितरण प्रणाली दुकानों का जीआईएस मैपिंग, राइस फोर्टिफिकेशन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना और पीजीएमएस के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की गई.

ये भी पढ़े-7वीं से 10वीं सिविल सेवा परीक्षा के लिए जेपीएससी ने जारी किया विज्ञापन, ऑनलाइन भरे जाएंगे आवेदन

समीक्षा के क्रम में शत-प्रतिशत आधार सिडिंग करने और खाद्यान्न का उठाव और वितरण करने का निदेश दिया गया. जिन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों का आधार सिडिंग 95 प्रतिशत से कम है, उनका वेतन अवरूद्ध करने का निदेश दिया गया.


बैठक में उपस्थित पदाधिकारी
बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी और अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details