जमशेदपुरः कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले में अन्य राज्यों अथवा विदेशों से आए लोगों को होम और इंस्टीट्यूशन क्वॉरेंटाइन किया गया है, लेकिन सूत्रों से मिली सूचना से यह ज्ञात हो रहा है कि होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे है, ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा होम और इंस्टीट्यूशन क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की 24 घंटे निगरानी के लिए एसजीएल इसरो टेलिमेटिक लिमिटेड के सहयोग से सेटेलाइट के माध्यम से किया जा रहा है.
जिला प्रशासन द्वारा सेटेलाइट के माध्यम से होम क्वॉरेंटाइन लोगों की जा रही निगरानी में कई लोग होम क्वॉरेंटाइन के नियमों का उल्लंघन करते पाए गए. जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी द्वारा पहली गलती होने के कारण चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. अगली बार इस प्रकार के नियमों के उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा एवं उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें-17 मई तक झारखंड में लागू रहेगा पहले की तरह लॉकडाउन, नहीं मिलेगी कोई रियायत: हेमंत सोरेन