जमशेदपुर: जुगसलाई थाना क्षेत्र में रहने वाले 67 वर्षीय एक बुजुर्ग ने अपने दामाद पर चार वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. मामले में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की चेयरपर्सन ने बताया कि बच्ची से अश्लील हरकत की घटना हुई है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
दामाद पर आरोप
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में रहने वाले 67 वर्षीय बुजुर्ग ने अपने दामाद पर चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में केस किया है. मामला न्यायालय से जुगसलाई थाना पहुंचने के बाद पुलिस हरकत में आई है और जांच में जुट गई है. पुलिस इस मामले में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की मदद ले रही है.
बच्ची को गोद लिया है
जानकारी के मुताबिक, दामाद और ससुर एक ही मकान में रहते हैं.12 वर्ष पूर्व बेटी की शादी हुई है और उनका कोई संतान नहीं है. दामाद ने पुलिस को बताया कि चार साल पहले वो बच्ची को गोद लिया था और उसका पालन पोषण कर रहा था.