जमशेदपुर: शहर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास ड्यूटी जा रहे एक व्यक्ति से बाइक सवार दो युवकों ने मोबाइल छिनतई करने का प्रयास किया. स्थानीय लोगों के प्रयास से दोनों युवकों को खदेड़ कर दबोचा और फिर जमकर पिटाई कर दी गई.
जमकर पिटाई
पिटाई के बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर थाना ले गई. दोनों युवक आदित्यपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. तलाशी के दौरान इनके पास से पलास, कटर और पाना बरामद किया गया है.