जमशेदपुर: लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य से राज्य सरकार के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए पोटका प्रखंड में मनरेगा के तहत काम कराया जा रहा है.
पोटका प्रखंड के 31 पंचायत में मनरेगा का काम शुरू हो गया है और प्रतिदिन प्रखंड में 1,100से अधिक मजदूर काम पर निकल रहे है. मनरेगा के काम की जानकारी लेने के लिए पोटका के विधायक संजीव सरदार पोटका प्रखंड के तेंतला पंचायत पहुंचे, जहां गेस्ट हाउस के समीप बन रहे तालाब निर्माण योजना की स्थिति को देखी.
उन्होंने मजदूरों के बीच मास्क का भी वितरण किया और लोगों को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेसिंग के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी से निपटने को लेकर राज्य सरकार गंभीरता से कार्ययोजना बनाकर लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है.