जमशेदपुर: पोटका प्रखंड क्षेत्र में बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए पोटका के विधायक संजीव सरदार ने पहल शुरू कर दी है. इसी योजना के तहत अधूरे पड़े सबस्टेशन को अविलंब चालू कराने की बात कही है. इस योजना के तहत विधायक संजीव सरदार ने विद्युत विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ हाता विद्युत सबस्टेशन और निर्माणाधीन निश्चिन्तपुर सबस्टेशन का निरीक्षण किया.
वहीं, पदाधिकारियों को कार्य में तेजी लाते हुए अविलंब दोनों कार्यो को तय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान विधायक संग विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, घाटशिला के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार, सहायक अभियंता, जादूगोड़ा प्रशांत राज और विभाग के सिविल इंजीनियर आदित्य निर्णय हाता मौजूद रहे. वहीं, अभियंताओं ने ग्रिड निरीक्षण के दौरान नए योजना के लिए आवश्यकतायों को देखा और सूचीबद्ध किया.