जमशेदपुर: लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को राज्य सरकार केंद्र सरकार की सहायता से घर पहुंचा रही है. मजदूरों के इस यात्रा में भाड़ा लेने की बात सामने आई, जिस पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया था. अब इस मामले पर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि केंद्र सरकार को पहले अपनी नीति स्प्ष्ट कर देनी चाहिए, जिससे कांग्रेस को बोलने का मौका न मिले.
देश्वयापी लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों और छात्रों को केंद्र सरकार की पहल पर रेल मंत्रालय द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाकर उन्हें उनके राज्यों तक भेजा जा रहा है. इस दौरान देश के कई प्रदेश में प्रवासियों से किराया लेने की बात सामने आई है, जिसके बाद केंद्र सरकार की विपक्षी पार्टी कांग्रेस द्वारा किराया लेने के मामले में केंद्र सरकार पर निशाना साधा गया है, जिसके बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है.