झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

BJP की शिकायतों पर विधायक सरयू राय का जवाब- मुझ पर लगे आरोपों की जांच जल्द करवाएं राज्यपाल - CM Hemant Soren

जमशेदपुर में सियासी हवा एक बार फिर गर्म हो गई है. यहां निर्दलीय विधायक सरयू राय (Independent MLA Saryu Rai) और पूर्व सीएम रघुवर दास (Former CM Raghubar Das) कई मुद्दों पर आमने-सामने नजर आ रहे हैं. एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल निकला है.

mla-saryu-rai-targeted-bjp-in-jamshedpur
mla-saryu-rai-targeted-bjp-in-jamshedpur

By

Published : Jul 3, 2021, 6:36 PM IST

Updated : Jul 3, 2021, 8:12 PM IST

जमशेदपुरः शहर की सियासी गलियारों में पूर्ववर्ती सरकार के घोटालों की गूंज सुनाई दे रही है. कभी मैनहर्ट (Menhart), कभी टॉफी-टी-शर्ट तो कभी सुनिधि चौहान का प्रोग्राम, जिसका आयोजन तत्कालीन रघुवर सरकार के कार्यकाल में हुआ था. इसको लेकर पूर्व सीएम रघुवर दास (Former CM Raghubar Das) के समर्थक और महानगर बीजेपी काफी मुखर दिखाई दे रही है और उन्होंने निर्दलीय विधायक सरयू राय (Independent MLA Saryu Rai) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

इसे भी पढ़ें- टॉफी, टी-शर्ट घोटाला की एसीबी या सीबीआई से हो जांच, सरयू राय ने सीएम को लिखा पत्र

सियासी हवा में घोटालों की बयार!

जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय (Saryu Rai, Independent MLA from Jamshedpur East) ने पूर्ववर्ती रघुवर सरकार पर पहले मैनहर्ट (Menhart), उसके बाद टॉफी-टीशर्ट (Toffee-T-Shirt) फिर गायिका सुनिधि चौहान (Singer Sunidhi Chauhan) के प्रोग्राम के आयोजन में घोटाले का आरोप लगाया था. इन मामलों की जांच को लेकर उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) को पत्र लिखकर जांच की भी मांग की. इनके अलावा सरयू राय लगातार कई मामलों को लेकर पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार को घेरते रहे हैं.

इसको लेकर सरयू राय और रघुवर दास आमने-सामने नजर आ रहे हैं. सरयू राय के इन आरोपों को लेकर रघुवर समर्थकों में खासी नाराजगी देखी जा रही है. इसको लेकर रघुवर समर्थकों ने निर्दलीय विधायक पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में बीजेपी महानगर जिलाध्यक्ष गुंजन यादव (BJP Mahanagar District President Gunjan Yadav) के नेतृत्व में पिछले दिनों एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलकर तत्कालीन रघुवर सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री (Food Supply Minister) रहे सरयू राय की शिकायत की.

देखें पूरी खबर

उन्होंने अपने शिकायती पत्र में बताया कि खाद्य आपूर्ति मंत्री रहते सरयू राय और उनके कुछ निकटस्थ लोगों ने आहार पत्रिका (Ahaar Journal) के प्रकाशन और आउट बाउंड डायलिंग (Out Bound Dialing) के नाम पर बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता (Financial Irregularity) हुई, जिसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की. जमशेदपुर महानगर भाजपा ने राज्यपाल से मांग है कि तत्कालीन खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय, उनके पीए रहे आनंद कुमार और झारखंड प्रिंटर्स (Jharkhand Printers) सहित कई अन्य जो लोग इस वित्तीय अनियमितता में शामिल हैं, उनके खिलाफ किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) या निगरानी से जांच कराई जाए ताकि जनता की गाढ़ी कमाई लूटनेवालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो सके.

इसे भी पढ़ें- मेरे ऊपर लगे आरोपों की सीएम कराएं जांच, दोषी हुआ तो सजा भुगतने के लिए हूं तैयार: सरयू राय

आरोपों को लेकर सरयू राय का जवाब

रघुवर समर्थकों और महानगर बीजेपी के इन आरोपों को लेकर विधायक सरयू राय (MLA Saryu Rai) ने जवाब दिया. जमशेदपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो हर जांच के लिए तैयार हैं, मैं राज्यपाल (Governor) महोदया से मांग करता हूं कि जितनी जल्दी हो इसकी जांच करा लें. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) और खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव (Food Supplies Minister Dr. Rameshwar Oraon) से भी मांग करेंगे कि राजपाल को जो ज्ञापन दिया गया है, वह आपके पास आता है तो जितनी जल्दी हो, इसके बारे में वस्तुस्थिति आप राज्यपाल महोदय को बता दीजिए, जांच रिपोर्ट उन्हें दे दीजिए.

उन्होंने आगे कहा कि अपनी तरफ से मैं प्रस्ताव रखता हूं कि भारतीय जनता पार्टी के 3 बड़े नेता हैं, अर्जुन मुंडा, बाबूलाल मरांडी और दीपक प्रकाश ये तीनों मिलकर एक साथ जाएं या किसी एक को अधिकृत करके अलग-अलग इस मामले की जांच करा लें और अगर वो हर जांच के लिए तैयार होते हैं तो मैं खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री से कहूंगा कि आप इस मामले से संबंधित फाइल विभाग में पड़ी है, वो फाइल उनको दिखा दीजिए. इनको ससम्मान कार्यालय बुलाइए और इन्हें पूरी फाइल दिखा दीजिए, ताकि यह जांच कर लें. उन्होंने यहां तक कहा कि इस मामले को सीबीआई को दे दें.

इसे भी पढ़ें- 'मैनहर्ट' मामले में झारखंड में सियासी घमासान, जानिए रघुवर दास को किसने बोला झूठा


सरयू-रघुवर के रिश्ते में खटास

रघुवर दास की सरकार में सरयू राय खाद्य-आपूर्ति मंत्री थे. सरकार के खिलाफ बोलने की वजह से रघुवर दास और सरयू राय में काफी मतभेद हो गए थे. पिछले विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर (पश्चिम) से भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया. इसके लिए सरयू राय ने रघुवर दास को जिम्मेदार ठहराया. जिसके बाद वो जमशेदपुर (पूर्वी) से रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़े. इस चुनाव में सरयू राय ने रघुवर दास को पटखनी दी. उसके बाद से रघुवर दास और सरयू राय के बीच अदावत शुरू हो गई.

हाल में विधायक सरयू राय ने मैनहर्ट सहित टॉफी-टीशर्ट, सुनिधि चौहान के प्रोग्राम के आयोजन में घोटाले की जांच की मांग को लेकर बार-बार सवाल उठा रहे हैं. इसी वजह से रघुवर दास के समर्थक भी सरयू पर घोटाले का आरोप लगा रहे हैं. हालांकि रघुवर के मामले में पार्टी की ओर से किसी बड़े नेता का अभी तक बयान नहीं आया है. अब देखना यह है कि सरयू राय का नया वार को बीजेपी किस रुप में लेती है.

Last Updated : Jul 3, 2021, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details