जमशेदपुर: टिनप्लेट के रेलवे लाइन के किनारे बस्तियों को हटाने के लिए रेलवे के सर्वे किए जाने का मामला अब गरमाने लगा है. इस मामले को लेकर स्थानीय विधायक सरयू राय काफी गंभीर हो गए हैं. उन्होंने इस मामले में टाटा स्टील को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि टाटा स्टील रेलवे के कंधे पर बंदूक रखकर न चलाए. वह सीधे आए और बात करे.
'रेलवे के कंधे पर रखकर बंदूक न चलाएं'
विधायक सरयू राय ने बताया कि इस मामले को लेकर भारतीय जन मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने रेलवे के वरीय पदाधिकारियों से मुलाकात की है. रेलवे का कहना है कि कई वर्ष पहले सरकार ने जमीन रेलवे को दिया था. जिसका उपयोग टाटा स्टील के लिए किया जाना है. अब टाटा स्टील चाहती है कि उस जमीन का उपयोग कर रेलवे वहां ट्रैक बिछाएगी, ताकि इससे माल का आवागमन कंपनी के अंदर तक हो सके.