जमशेदपुर: विधायक सह पूर्व मंत्री सरयू राय ने मेनहार्ट घोटाले पर एक किताब लिखी है. जिसका शीर्षक 'लम्हों की खता' रखा गया है जिसका लोकार्पण 27 जुलाई को किया जाएगा. इस किताब का काम अंतिम चरण में है. सरयू राय ने पूर्व सीएम रघुवर दास पर नगर विकास मंत्री रहते 2005 में रांची में सीवरेज-ड्रेनेज निर्माण के लिए परामर्शी मेनहार्ट नियुक्ति में गड़बड़ी को लेकर पुस्तक लिखी गई है.
वहीं, इस पुस्तक के कुछ भागों को विधायक सरयू राय क्रमवार अपने सोशल साइट में अपलोड भी कर रहे हैं. इस संबंध में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सह पूर्व मंत्री सरयू राय ने कहा है कि बीते विधानसभा चुनाव में हमने मेनहार्ट नियुक्ति घोटाले का पर्दाफाश किया था. उसी घटना को लोगों की मांग पर सिलसिलेवार एक किताब लिख रहा हूं. जिसका शीर्षक होगा 'लम्हों ने खता' की रांची ने सजा पाई.