झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आम बजट पर विधायक सरयू राय ने दी प्रतिक्रिया, कहा- संतुलित बजट, अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को बजट पेश किया है. इस बजट को लेकर विधायक सरयू राय ने कहा कि यह एक संतुलित बजट है.

mla-saryu-rai-reaction-on-union-budget-in-jamshedpur
विधायक सरयू राय

By

Published : Feb 2, 2021, 7:26 AM IST

जमशेदपुर: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए बजट को लेकर विधायक सरयू राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भारत सरकार का साल 2021-22 का वार्षिक बजट कठिन परिस्थिति में तैयार किया गया है. यह एक संतुलित बजट है. जिसमें अर्थव्यवस्था के विकास का लाभ मध्यम वर्ग और ग्रामीण क्षेत्र को पहुंचाने की कोशिश की गई है. बजट घाटे का जरूर है लेकिन साल के अंत तक बजट घाटा की भरपाई कर लेने की उम्मीद भी दर्शाई गई है.

सरयू राय की प्रतिक्रिया

ये भी पढ़े-टाटा वर्कर्स यूनियन के 12वें अध्यक्ष बने संजीव चौधरी, प्रबंधन और मजदूर में बनाएंगे सामंजस्य


अधोसंरचना क्षेत्र में भारी सरकारी निवेश से अर्थव्यवस्था गतिशील होगी. ग्रामीण क्षेत्र में समृद्धि आयेगी. सरकार ने समृद्ध वर्ग पर कोई नया टैक्स नहीं लगाकर उन्हें आशंका मुक्त किया है. केंद्रीय करों में राज्यों की हिस्सेदारी 11 प्रतिशत बढ़ाने का लाभ राज्यों को मिलेगा. कुल मिलाकर यह एक संतोषजनक बजट है. वर्तमान परिस्थिति में यह एक संतुलित और अग्रगामी बजट है. जिससे अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने की उम्मीद की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details