जमशेदपुर: विधायक सरयू राय ने जिला प्रशासन को अपने विधानसभा क्षेत्र के करीब 7000 लोगों की सूची सौंपी है. जिसमें उन्हें राशन देने को कहा गया है, ताकि कोई भूखा ना रहे.
सरयू राय के जरिए उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को लिखे पत्र में कहा गया है कि इनके पास राशन कार्ड नहीं है, जबकि वो उसके योग्य हैं. उपायुक्त ने विधायक सरयू राय से ऐसे लोगों की सूची मांगी थी, जिन्हें राशन की आवश्यकता है. वहीं, सरयू राय का कहना है कि इन लोगों को हमारे यहां खाद्यान्न सामग्री दी जा रही है.