झारखंड

jharkhand

जमशेदपुर में जल सत्याग्रह पर बैठे विधायक सरयू राय, केबल टाउन इलाके में पानी की कमी का कर रहे हैं विरोध

By

Published : Jan 16, 2022, 3:41 PM IST

Updated : Jan 16, 2022, 10:05 PM IST

जमशेदपुर में विधायक सरयू राय का जल सत्याग्रह शुरू हो गया है. केबल टाउन इलाके में पानी की कमी का विरोध करते हुए सरयू राय ने जुस्कों से इसे तुरंत दूर करने की मांग की है.

al-satyagrah-started-in-jamshedpur
जमशेदपुर में जल सत्याग्रह

जमशेदपुर: जुस्को कंपनी की वादाखिलाफी के खिलाफ झारखंड के पूर्व मंत्री और विधायक सरयू राय जल सत्याग्रह पर बैठ गए हैं. विधायक केबंल कपंनी सहित अन्य इलाको मे पानी की परेशानी को लेकर जुस्कों का विरोध कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- विधायक सरयू राय का जल सत्याग्रह, 16 जनवरी को जुस्को के खिलाफ देंगे धरना

केबल टाउन इलाके में पानी की घोर किल्लत

जमशेदपुर के केबल टाउन इलाके में पानी की घोर किल्लत है. ये हालत तब है जब सरकार के साथ टाटा स्टील का 100 साल का करार है कि यहां हर सुविधा का टाटा ख्याल रखेगी. बिजली,पानी और सड़क सभी की देख भाल टाटा की अनुसांगिक इकाई जुस्को को करना है. लेकिन जुस्को इस इलाके में पानी जैसी सुबिधा देने में नाकाम साबित हो रही है.

देखें वीडियो

विधायक सरयू राय कई बार कर चुके हैं आगाह

पूर्वी जमशेदपुर के विधायक सरयू राय ने कई बार जुस्को को आगाह किया कि सुविधाओं का धयान रखा जाए. उन्होंने कहा कि हमारे विधान सभा इलाके में करीब 500 घर है. लेकिन जुस्को के नजर अंदाज करने के कारण यहां समस्या बनी हुई है. इसी के खिलाफ आज से जल सत्याग्रह शुरू किया गया है. अगर इसके बाद भी जुस्को ध्यान नहीं देती है तो पानी की समस्या को लेकर वे सरकार से बात करेंगे. सरयू राय ने कहा कि ये लीज उल्लंघन का मामला है.

Last Updated : Jan 16, 2022, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details