जमशेदपुर: विधायक सरयू राय ने बिजली के वितरण से संबंधित जनता की समस्याओं को लेकर एक बैठक की. इस बैठक में झारखंड बिजली वितरण निगम के कार्यपालक, अभियंता प्रदीप विश्वकर्मा, सहायक अभियंता आरबी महतो, कनीय अभियंता शेखर गुप्ता के साथ सिदगोड़ा पवार सब स्टेशन में हुई.
विधायक सरयू राय ने बिजली विभाग के सभी पदाधिकारियों से पूछा कि जनता को गुणवत्तापूर्ण बिजली देने में उन्हें क्या कठिनाई आ रही है. बिजली विभाग के अधिकारियों ने मुख्य रूप से एबी स्विच नहीं होने की समस्या बताई. एबी स्विच की समस्या के समाधान के लिए विधायक सरयू राय ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की और आश्वासन दिया और एबी स्विच अविलंब उपलब्ध कराया जाएगा.
विधायक सरयू राय ने गलत तरीके से बिजली का पोल किसी के दुकान के सपोर्ट से खड़ा होना, किसी के घर के खिड़की से डीवी बॉक्स को बांध देना, लोड के हिसाब से ट्रांसफार्मर की उपलब्धता ना होना, बार-बार ट्रांसफार्मर का ट्रीप करना सहित जनता की बिजली से संबंधित कई समस्याओं से इन्हें अवगत कराया.