झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर जाने की मांगी अनुमति, केंद्रीय गृह सचिव को लिखा पत्र

जमशेदपुर के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिखकर जमशेदपुर जाने की अनुमति मांगी है. उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा कि वो अपने विधानसभा क्षेत्र जाना चाहते है, ताकि इस विकट परिस्थिति में अपने क्षेत्र की जनता के साथ रह सकें.

MLA Saryu Rai wrote to Union Home Secretar
विधायक सरयू राय

By

Published : Apr 21, 2020, 9:58 AM IST

Updated : Apr 21, 2020, 10:24 AM IST

जमशेदपुरः जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा को पत्र लिखकर अपने विधानसभा जाने की अनुमति मांगी हैं. पत्र को सरयू राय ने सोशल मीडिया में शेयर किया है. सरयू राय ने अपने पत्र में लिखा कि वह सत्र चलने के कारण बीते 24 मार्च को रांची गए थे, लेकिन लाॅकडाउन होने के कारण वह जमशेदपुर नहीं जा सके.

देखें पूरी खबर

अब सरकार ने लाॅकडाउन की अवधि को तीन मई तक बढ़ा दिया है. इस परिस्थिति में मुझे जमशेदपुर जाने की इजाजत दी जाए, ताकि इस विकट परिस्थिति में वे क्षेत्र की जनता के साथ रह सकें और उनकी समस्या का समाधान कर सकें.

ये भी पढ़ें-झारखंड में मिले 4 नये कोरोना पॉजिटिव केस, बाबानगरी में भी कोरोना की दस्तक

बता दें कि लाॅकडाउन होने के कारण जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय अपने राज्य स्थित आवास में रह रहे हैं. हालांकि उनके निर्देश में प्रतिदिन काफी संख्या में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

Last Updated : Apr 21, 2020, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details