जमशेदपुरः पोटका विधायक संजीव सरदार ने पोटका विद्युत उपकेंद्र में स्विच ऑन कर नए फीडर का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पोटका के अर्द्धशहरी क्षेत्र होने के कारण यहां के उपभोक्ता अलग फीडर की मांग 15 वर्षों से कर रहे थे. विधायक ने कहा कि पोटका एवं हाता ग्रिड में 33 एवं 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार से सट रहे पेड़ की टहनियों को छांटने, कोवाली निश्चितपुर में निर्माणाधीन ग्रिड को जल्द पूरा करने, हाता हल्दीपोखर क्षेत्र के लिए भी अलग फीडर स्थापित कर विद्युत आपूर्ति करने, पोटका एवं हाता क्षेत्र के अलग नए विद्युत कनीय अभियंता का पोस्टिंग करने सहित जर्जर तार और खंभा को बदलने हेतु उर्जा सचिव, विद्दुत महाप्रबंधक, एवं कार्यपालक अभियंता को कहा गया है.
जमशेदपुरः विधायक संजीव सरदार ने किया विद्युद उपकेंद्र का उद्घाटन - पोटका विद्युद उपकेंद्र का उद्घाटन
जमशेदपुर के पोटका विधायक संजीव सरदार ने पोटका विद्युत उपकेंद्र के नए फीडर का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पोटका के अर्द्धशहरी क्षेत्र होने के कारण यहां के उपभोक्ता अलग फीडर की मांग 15 वर्षों से कर रहे थे, जिसका शुभारंभ हो गया है.
पोटका विद्युद उपकेंद्र का उद्घाटन
उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि विधानसभा क्षेत्र में निर्बाध रूप से 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो. इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार, एसडीओ प्रशांत राज, जेई शंकर सवैया,शंकर मुंडा, इम्तियाज, लाइनमेन उज्ज्वल मंडल और गुरु चरण पूर्ति उपस्थित थे.