जमशेदपुर: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आम बजट पेश किया गया. जिसपर झारखंड मुक्ति मोर्चा के घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह अमीरों का बजट है. गरीबों के बजट को लेकर ख्याल नहीं रखा गया है. वहीं, केंद्रीय महासचिव ने भी इस बजट को लोक लुभावन बजट कहा है.
रामदास सोरेन ने कहा कि बजट में गरीबी महंगाई और बेरोजगारी जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बजट में पूंजीपतियों और उद्योगपतियों के हितों का ख्याल रखा गया है.