झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: गायब तीन छात्राएं सकुशल मिली, सोमवार से थी लापता - लापता

सोमवार की शाम जन्मदिन पर गिफ्ट खरीदने के लिए घर से निकली लापता तीन छात्रा बरामद कर ली गई हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

बरामद बच्चियां

By

Published : Nov 5, 2019, 5:54 PM IST

Updated : Nov 5, 2019, 7:42 PM IST

जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र के पारडीह बस्ती से सोमवार को घर से तीन बच्ची गायब हो गई थी. बच्चियों के देर शाम घर नहीं लौटने पर परिवारवालों ने बस्ती और आसपास के टोला में खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. तीनों बच्ची मंगलवार की सुबह सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र से सकुशल मिली.

देखें पूरी खबर

सोमवार से थी गायब
बता दें कि सोमवार की देर रात परिवारवालों ने पुलिस को बताया कि तीनों बच्चियां शाम में घर से निकली थी. पुलिस जांच के मुताबिक तीनों बच्ची सोमवार की शाम जन्मदिन में गिफ्ट खरीदने के लिए घर से निकली थी. किसी अज्ञात महिला के घर गोलमुरी थाना क्षेत्र में रात भर रुकी.

ये भी पढ़ें-पलामू: सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत, बेटी गंभीर

पुलिस जांच में जुटी
वहीं, अहले सुबह तीनों बच्ची ऑटो पकड़कर पहले साकची पहुंची फिर मानगो और उसके बाद चांडिल में अपने नाना-नानी के घर पहुंच गईं. हालांकि पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी है. तीनों के पास पांच सौ रुपए भी मिले हैं.

Last Updated : Nov 5, 2019, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details