जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र के पारडीह बस्ती से सोमवार को घर से तीन बच्ची गायब हो गई थी. बच्चियों के देर शाम घर नहीं लौटने पर परिवारवालों ने बस्ती और आसपास के टोला में खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. तीनों बच्ची मंगलवार की सुबह सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र से सकुशल मिली.
सोमवार से थी गायब
बता दें कि सोमवार की देर रात परिवारवालों ने पुलिस को बताया कि तीनों बच्चियां शाम में घर से निकली थी. पुलिस जांच के मुताबिक तीनों बच्ची सोमवार की शाम जन्मदिन में गिफ्ट खरीदने के लिए घर से निकली थी. किसी अज्ञात महिला के घर गोलमुरी थाना क्षेत्र में रात भर रुकी.