जमशेदपुर: लातेहार जिले में दो दिन पहले एक बुजुर्ग की कथित तौर पर भूख से मौत के मामले को खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय काफी गंभीरता से ले रहे हैं. उन्होंने इस मामले में जांच के लिए एक टीम बना दी है और वह टीम सोमवार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
कार्रवाई की जाएगी
उस रिर्पोट के आने के बाद मामले का खुलासा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सोमवार को जांच रिपोर्ट आ जाएगा, जांच रिपोर्ट आने के बाद दूध का दूध पानी का पानी हो पाएगा. उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी होंगे, वह बख्शे नहीं जाएंगे. वैसे लोगों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.