झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुष्कर्म कर हत्या की घटना पर मंत्री सरयू राय ने जताया दुख, विपक्ष से की सहयोग की अपील - झारखंड समाचार

जमशेदपुर में मासूम के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि इस मामले पर विपक्ष को राजनीति छोड़ कर सहयोग करना चाहिए.

सरयू राय

By

Published : Aug 3, 2019, 7:21 PM IST

जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन से तीन साल की बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या की घटना पर मंत्री सरयू राय ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. इस प्रकार की घटना होना निश्चय ही चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर विपक्ष राजनीति ना करें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें.

सरयू राय का बयान

बता दें कि बीते 25 जुलाई की रात टाटानगर रेलवे स्टेशन से एक तीन साल की बच्ची का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया था. पुलिस ने इस मामले पर गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करते हुए टेल्को से दो लोगों को गिरफ्तार किया था. दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया और इन लोगों ने कहा कि बच्चे की चोरी उन्हीं लोग ने की थी.

ये भी पढ़ें-झारखंड कांग्रेस नेताओं की बैठक खत्म, RPN बोले- एकजुट हैं कांग्रेसी, खत्म हुई अंतर्कलह

उन लोगों ने बताया कि दुष्कर्म करने के बाद उस बच्ची की हत्या कर दी गई. हालांकि इस मामले में पुलिस ने बच्ची का धड़ तो बरामद कर लिया है लेकिन सर अभी तक बरामद नहीं हो सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details