झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने विधानसभा क्षेत्र का किया दौरा, कहा- जाम से निजात के लिए मानगो में जल्द बनेगा फ्लाई ओवर - construction of flyover

मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया है. विधानसभा क्षेत्र पहुंचे मंत्री ने मानगो मे प्रस्तावित फ्लाइ ओवर का मैप के अनुसार निरीक्षण कर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.

minister-banna-gupta
minister-banna-gupta

By

Published : Jul 18, 2022, 1:17 PM IST

जमशेदपुर: कांग्रेस विधायक और झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मानगो पुल से खुदीराम बोस चौक तक निरिक्षण किया और ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के पदाधिकारी ,जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी के अलावा कई विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे. निरीक्षण के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए कई निर्देश दिए.

फ्लाई ओवर का निर्माण: निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार जन उपयोगी आधारभूत संरचना तैयार करने मे विश्वास करती है जो आम जनता को समस्याओं से निजात दिला सके. उन्होंने कहा कि समय के साथ साथ क्षेत्र का विकास करना बड़ी जिम्मेदारी है जिसे हर हाल में पूरा करना है. उन्होंने बताया कि जल्द ही मानगो क्षेत्र का नया रूप जनता को देखने को मिलेगा. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बढ़ते हुए ट्रैफिक को देखते हुए जल्द ही इस क्षेत्र में फ्लाई ओवर का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि फ्लाइ ओवर के निर्माण से जनता को आवागमन में सुविधा मिलेगी.

बन्ना गुप्ता, मंत्री

ट्रैफिक जाम से जनता परेशान:बता दें कि इस क्षेत्र की जनता ट्रैफिक जाम की समस्या से परेशान है. आए दिन लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ता है. इसी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मानगो मे प्रस्तावित फ्लाइ ओवर के मैप के अनुसार भौतिक निरिक्षण कर विभागीय अधिकारीयों को कई दिशा निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details