झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार बनेगी: बन्ना गुप्ता

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बिहार विधानसभा चुनाव में गठबंधन की सरकार को सत्ता दिलाने के लिए प्रचार करने जाएंगे. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उन्हें बिहार सुपौल का प्रभारी बनाया गया है. बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार बनेगी.

Minister Banna Gupta will go to campaigning of Bihar Assembly elections, news of Minister Banna Gupta, news of Bihar assembly elections 2020, बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए बिहार जाएंगे मंत्री बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की खबरें, बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की खबरें
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

By

Published : Oct 18, 2020, 10:48 AM IST

जमशेदपुर: बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड के सत्ताधारी और विपक्षी पार्टियों के नेता बिहार की जनता के बीच जाकर अपनी-अपनी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रचार करने में जुट गए हैं. जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को बिहार के सुपौल का प्रभारी बनाया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

'तेजस्वी यादव के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार बनेगी'
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने झारखंड के साथ बिहार की राजनीति की चर्चा करते हुए कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में उन्हें सुपौल का प्रभारी बनाया गया है. जहां वे जाकर गठबंधन की सरकार बनाने के लिए प्रचार प्रसार करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में दुमका और बेरमो में होने वाले उपचुनाव में वे जाएंगे. नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि वह भाजपा से गठबंधन नहीं करेंगे. लेकिन लालू यादव के साथ चुनाव जीतने के बाद उन्हें जब जनसमर्थन मिला तो अपने वायदे को तोड़कर लालू जी को धोखा देकर भाजपा के साथ मिल गए. इस बार जनता उन्हें सबक सिखाएगी और युवा नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार बनेगी.

दोनों सीटों पर जीतेंगे

उन्होंने कहा है कि झारखंड में दोनों सीटों पर गठबंधन है, दोनों सीटों पर जीतेंगे. स्वास्थ्य मंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड की वर्तमान हालात पर यहां के भाजपा सांसद और विधायक चुप्पी साधे हुए हैं. 5 हजार करोड़ बिजली बकाए की रकम को हमारे शुल्क से काटा जा रहा है. जबकि हमें ना रॉयल्टी का पैसा मिल रहा है ना जीएसटी का पैसा मिल रहा है. केंद्र सरकार दोहरा मापदंड पर काम कर रही है. पैसे की कमी है, लेकिन मजबूत इरादे के साथ चुनौती का सामना करते हुए झारखंड में काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-तस्कर को मवेशी बेच रहे थे पुलिसकर्मी, रजरप्पा थाना के दारोगा समेत 9 पुलिसकर्मियों को भेजा गया जेल

रिम्स में 370 नर्स के पद की बहाली जल्द

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि झारखंड के रिम्स में 184 पद भरने का काम शुरू किया गया है. रिम्स में 370 नर्स के पद की बहाली की प्रक्रिया 15 दिनों में चालू कर दी जाएगी. अन्य पदों के लिए गाइडलाइन के तहत विज्ञापन निकाला जा रहा है. उन्होंने डॉ अजय कुमार के दोबारा कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि सुबह का भुला शाम को लौटे तो उसे भुला नहीं कहते. डॉ अजय प्रशासनिक पद पर रहे हैं. उनके अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details