जमशेदपुर: बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड के सत्ताधारी और विपक्षी पार्टियों के नेता बिहार की जनता के बीच जाकर अपनी-अपनी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रचार करने में जुट गए हैं. जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को बिहार के सुपौल का प्रभारी बनाया गया है.
'तेजस्वी यादव के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार बनेगी'
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने झारखंड के साथ बिहार की राजनीति की चर्चा करते हुए कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में उन्हें सुपौल का प्रभारी बनाया गया है. जहां वे जाकर गठबंधन की सरकार बनाने के लिए प्रचार प्रसार करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में दुमका और बेरमो में होने वाले उपचुनाव में वे जाएंगे. नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि वह भाजपा से गठबंधन नहीं करेंगे. लेकिन लालू यादव के साथ चुनाव जीतने के बाद उन्हें जब जनसमर्थन मिला तो अपने वायदे को तोड़कर लालू जी को धोखा देकर भाजपा के साथ मिल गए. इस बार जनता उन्हें सबक सिखाएगी और युवा नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार बनेगी.
दोनों सीटों पर जीतेंगे