झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: मंत्री बन्ना गुप्ता रोजाना पांच हजार लोगों को करा रहे भोजन - Congress leader Sanjay Tiwari

जमशेदपुर में मंत्री बन्ना गुप्ता की पहल पर प्रतिदिन पांच हजार जरूरतमंदों को खाना दिया जा रहा है. वहीं, लगभग 25 हजार लोगों को राशन दिया गया है. कांग्रेसी नेता संजय तिवारी ने कहा कि यह अभियान लॉकडाउन की अवधि तक चालू रहेगा.

Minister Banna Gupta is distributing food to needy people in jamshedpur
मंत्री बन्ना गुप्ता भी प्रतिदिन पांच हजार जरूरतमंदों को बांट रहे भोजन

By

Published : Apr 19, 2020, 11:05 AM IST

जमशेदपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन को बढ़ाया है. जिसके बाद जरूरतमंदों को हर स्तर से कई समाजिक और राजनीतिक संगठन मदद कर रहे हैं.

मंत्री बन्ना गुप्ता भी प्रतिदिन पांच हजार जरूरतमंदों को बांट रहे भोजन

वहीं,जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक और मंत्री बन्ना गुप्ता के सहयोग से भी जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. इस दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता के पहल पर अभी तक एक लाख से ज्यादा लोगों को भोजन कराया जा चुका है. लगभग 25 हजार परिवारों को कच्चा राशन भी मुहैया कराया जा चुका है. लॉकडाउन के मद्देनजर सभी लोग आगे आकर अपना योगदान दे रहे हैं ताकि कोई भूखा ना रहे.

ये भी पढ़ें- रांचीः अपराधी कालू लामा पुलिस के चुंगल से फरार, कोरेना जांच के लिए लाया गया था

इस संबंध में कांग्रेस नेता संजय तिवारी ने बताया कि मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर उनके कार्यालय से जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा में जरुरतमंद लोगों को प्रतिदिन खाना दिया जा रहा है. वहीं, दो हजार से ज्यादा लोगों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि यह अभियान लॉकडाउन की अवधि तक चालू रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details