धनबाद: कोयलांचल धनबाद में खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट परिषद की एक बुधवार को बैठक हुई. यह बैठक कोयला नगर सामुदायिक भवन में की हुई जहां जिले के वरीय अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि समेत खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट न्यास परिषद की बैठक में धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो, विधायक पूर्णिमा सिंह, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, धनबाद उपायुक्त अमित कुमार, धनबाद एसएसपी किशोर कौशल, डीआरडीए अधिकारी आदि भी मौजूद रहे.
इस बैठक में धनबाद से खनिज संपदा से धनबाद जो राशि मिलेगी उसे कहां और किस तरीके से खर्च किया जाना है. इन सभी विषयों पर चर्चा की गई. धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की एक बैठक हुई. जिसमें जिले के अधिकारियों के साथ-साथ सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार की देन है कि अब जहां पर भी खनिज संपदा को निकाला जाएगा, उन जिलों को भी इसकी राशि मिलेगी. पहले यह राशि केंद्र सरकार को चली जाती थी. धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए यह कानून लागू किया है. अब जिलों को भी इसका फायदा पहुंचाया गया है.