झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लापरवाह MGM अस्पताल! शव को खिड़की से बांध बेड पर छोड़ा - एमजीएम कर्मचारी

कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम में एक बार फिर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है. जहां एक मरीज का शव खिड़की से बंधा बेड पर पड़ा है, लेकिन उसे देखने वाला कोई नहीं है.

शख्स का शव

By

Published : Aug 13, 2019, 6:43 PM IST

जमशेदपुर: कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम में एक बार फिर मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. इस बार एक मरीज के शव को अस्पताल परिसर में बेड पर ही बांधकर रखा गया था. जिसे देखने वाला तक कोई नहीं था.

अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही

अस्पताल प्रबंधन सजग नहीं
लावारिस हालत में पिछले कई घंटों से शव पड़ा रहा, लेकिन न तो इस शव की सुध लेने उसके परिजन पहुंचे और न ही अस्पताल के कोई कर्मचारी. शव की दुर्गति को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि अस्पताल प्रबंधन मरीजों के लिए कितना सजग है.

खिड़की पर बांध दिया गया था
बता दें कि भुईयाडीह निवासी मून को चार दिनों पहले एमजीएम अस्पताल के वार्ड में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि मरीज की हालत बिल्कुल ठीक थी. वह कभी-कभी टहलता भी था. किसी लड़के द्वारा रस्सी के सहारे पहले उसे खिड़की पर बांध दिया गया था.

ये भी पढ़ें- 'छत' बदल रहे हैं आजसू नेता, पार्टी का दावा, जनाधारहीन नेता छोड़ रहे हैं AJSU

मामले की जांच की जाएगी
इस मामले पर एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि प्रभार ग्रहण किए हुए पांच दिन हुए हैं. चीजों का जायजा ले रहा हूं. मामले की जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details