झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मेंस कांग्रेस ने की टाटा में कार्मिक विभाग कार्यालय पुनः खोलने की मांग - टाटानगर स्टेशन

दक्षिण पूर्व रेलवे की प्राचार्य मुख्य कार्मिक अधिकारी जरीना फरदोस टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंची.जहां मेंस कांग्रेस के सदस्यों ने उनका स्वागत किया है. इस दौरान मेंस कांग्रेस के कार्यवाहक महासचिव शशि मिश्रा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने रेलवे के प्राचार्य मुख्य कार्मिक अधिकारी को पांच सूत्री मांगपत्र सौपा.

mens congress demands reopening of Personnel Department office at Tatanagar
दक्षिण पूर्व रेलवे की प्राचार्य मुख्य कार्मिक अधिकारी जरीना फरदोस टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंची

By

Published : Apr 10, 2021, 11:27 AM IST

Updated : Apr 10, 2021, 11:39 AM IST

जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन में दक्षिण पूर्व रेलवे के प्राचार्य मुख्य कार्मिक अधिकारी जरीना फरदोस के पहुंचने पर मेंस कांग्रेस के कार्यवाहक महासचिव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा है. मेंस कांग्रेस ने टाटा में कार्मिक विभाग का कार्यालय पुनः खोलने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- दो IAS अफसरों की पोस्टिंग में अदला बदली, उत्कर्ष गुप्ता बने रांची के नए SDO

महासचिव शशि मिश्रा ने ये रखी मांग

मेंस कांग्रेस के कार्यवाहक महासचिव शशि मिश्रा ने पीसीपीओ से मांग किया कि जिस उद्देश्य के साथ टाटा से कार्मिक विभाग को चक्रधरपुर मर्ज किए गया था वो जस के तस है और टाटा आदित्यपुर के सभी सेक्सन में लगभग 8500 रेलकर्मी तैनात है. इसलिए यहां कार्मिक विभाग होना रेलकर्मियों के साथ-साथ प्रशासन के लिए भी फायदेमंद है. मेंस कांग्रेस ने मांग किया है की एसटीएम कैटेगरी के वरीय टेक्नीशियन के प्रमोशन से रेसिडेंशियल पीरियड को एक बार के लिए हटा दिया जाए. जिससे हायर कैटेगरी के पोस्ट को जल्द भरा जा सके. मेंस कांग्रेस ने चक्रधरपुर मंडल की भौगोलिक स्तिथियों को देखते हुए एचआरएमएस को शत प्रतिशत लागू करने की मांग की है. इस दौरान बताया गया कि चक्रधरपुर रेल मंडल के ब्रांच लाइन में कई ऐसे छोटे-छोटे स्टेशन हैं जहां मोबाइल का नेटवर्क भी नहीं मिलता. जिसके कारण समय पर सही सूचना नहीं मिल पाती है. इसके लिए व्यवस्था की जाए .

Last Updated : Apr 10, 2021, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details