झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर प्रशासन अलर्ट, जिला टास्क फोर्स की हुई बैठक

कोरोना संक्रमण से निदान के लिए अब लोग वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं. वैक्सीन आने के बाद उसे लोगों तक कैसे पहुंचाया जाएगा और इसके लिए क्या व्यवस्था होगी इसे लेकर बैठक की गई.

Meeting on preparations for Kovid-19 vaccination
जमशेदपुर में डीसी की बैठक

By

Published : Dec 3, 2020, 4:26 PM IST

जमशेदपुर:जिला सभागर में उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में कोविड-19 के वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक की गई. इस बैठक में वैक्सीनेशन के लिए प्राप्त मशीन के इंस्टॉलेशन के लिए आवश्यक आधारभूत संचरना निर्माण पर विमर्श किया गया.

जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय परिसर के भंडार गृह में मशीन और उपकरण रखने का निर्णय लिया गया. वहीं, जिन चिकित्सीय संस्थानों से स्वास्थ्य कर्मियों का डाटा बेस अब तक प्राप्त नहीं हुआ है, वैसे क्षेत्रों के इंसिडेंट कमांडर के सहयोग से डाटा बेस प्राप्त करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए सभी इंसिडेंट कमांडर को थानावार चिकित्सीय संस्थानों की सूची उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा धालभूमगढ़, बहरागोड़ा और डुमरिया के सीडीपीओ को जल्द डाटा बेस देने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:हजारीबाग, पलामू और दुमका मेडिकल कॉलेज में नए प्रवेश पर रोक हटे, सीएम ने दोबारा लिखा पत्र


ड्राई स्पेस के लिए शहरी क्षेत्र में जुस्को और अन्य नगर निकाय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला पंचायत राज पदाधिकारी के अलावा प्रखंड के पदाधिकारी के सहयोग से व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया. सरकार द्वारा गठित कोविड- 19 BLTF का बैठक कराकर प्रखंड स्तर में वैक्सीनेशन की कार्रवाई का निर्णय लिया गया है. बैठक में एसडीओ धालभूम नीतीश कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए सौरव कुमार सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, सिविल सर्जन डॉ आर एन झा, सहायक मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साहिर पाल, डीआरसीएचओ डॉ बी.एन ऊषा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ ए के लाल तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details