जमशेदपुर:वीमेंस कॉलेज में शुक्रवार को रूसा के प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. डॉ. शुक्ला महंती ने बताया कि सिदगोड़ा में बन रहे महाविद्यालय के भवनों का निरीक्षण करने के लिए रूसा की एक टीम भेजी गई थी. निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि कुल प्रस्तावित 9 इमारतों में से दो का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें 500 बेड का महिला छात्रावास और प्रशासनिक भवन शामिल हैं.
बाद में रूसा के प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट की बैठक हुई. इसमें परिसर से गुजर रहे हाईटेंशन तार को हटाने के लिए जेएसबीसीसीएल से पत्र व्यवहार करने का निर्णय लिया गया. नए सत्र में कक्षाएं शुरू होने से पहले जीर्णोद्धार का कार्य पूरा कर लेने के लिए भी जेएसबीसीसीएल को पत्र भेजा जाएगा. प्राचार्य ने बताया कि निर्माण एजेंसी को निर्देश दिया जा रहा है कि नए कैंपस में भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग का प्रावधान किया जाए. साथ ही साथ दिव्यांगों के लिए अनुकूल व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है.