जमशेदपुर: प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (पीएमएजीवाई) अंतर्गत द्धितीय चरण के लिए पोटका प्रखंड हरिणा पंचायत में विशेष बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में सामाजिक न्याय के सिद्धांत के आलोक में समानता और समरसता आधारित आदेश ग्राम में लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ग्रामसभा से चयनित योजनाओं को अंतिम रूप दिया गया और स्थल निरीक्षण किया गया.
बैठक में ग्रामीणों को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि सरकारी निर्देशानुसार योजना के तहत भौतिक अधोसंरचना, स्वच्छता और पर्यावरण, सामाजिक अधोसंरचना, मानव संसाधन विकास और सामाजिक समरसता, आजीविका आदि क्षेत्र में काम किया जाना है. जिसका काम बहुत जल्द शुरू कर दिया जाएगा.