छठ को लेकर सुरक्षा तैयारी, DC के निर्देश पर 18 घाटों में तैनात रहेगी मेडिकल टीम - जमशेदपुर में 18 प्रमुख घाट
जमशेदपुर में 18 प्रमुख घाटों पर सुविधाओं से लैस मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई है. डीसी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल टीम को तैनात किया है. टीम में एंबुलेंस के साथ डाॅक्टर, फार्मासिस्ट तैयार रहेंगे.
जमशेदपुर समाहरणालय
By
Published : Nov 20, 2020, 12:04 PM IST
जमशेदपुरः जिला प्रशासन में छठव्रतियों की सुविधा को लेकर इस बार शहर के 18 प्रमुख घाटों पर सुविधाओं से लैस मेडिकल टीम की व्यवस्था की है. जिले के उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल टीम को तैनात किया है. टीम में एंबुलेंस के साथ डाॅक्टर, फार्मासिस्ट तैयार रहेंगे. इसके लिए शहर के रेड क्रॉस सोसाइटी के अलावा कई नर्सिंग होम के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाओं से जिला प्रशासन मदद ले रही है.
टीम शुक्रवार की दोपहर 1:00 बजे से शाम के अंतिम समय तक शनिवार को सुबह 3:00 बजे से अंतिम समय तक जिला प्रशासन के चिन्हित किए गए स्थल पर मौजूद रहेगी ताकि किसी प्रकार की छठव्रति या उनके परिवार के सदस्यों के साथ होने वाले स्वास्थ संबंधित समस्या को दूर किया जा सके. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से नाम और स्थान जारी कर दिया गया है.