जमशेदपुर: देश के कई प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की जान बचाने के लिए प्राण वायु रेलमार्ग और सड़क मार्ग से भेजा जा रहा है, जिसके तहत रेलमार्ग के जरिये जीवन रक्षक ट्रेन से छठे चरण में मेडिकल ऑक्सीजन टैंक को लखनऊ और देहरादून के लिए भेजा गया है.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: मालिक के सामने ही बदमाशों ने कार में लगाई आग, एफआईआर दर्ज
जमशेदपुर रेलमार्ग से लखनऊ और देहरादून भेजे गए मेडिकल ऑक्सीजन टैंक - जमशेदपुर से लखनऊ और देहरादून भेजा गया मेडिकल ऑक्सीजन टैंक
जमशेदपुर के बर्मामाइंस क्षेत्र स्थित लिंडे ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन के टैंक को दो अलग-अलग खेप में लखनऊ और देहरादून भेजा गया. इसकी सुरक्षा के लिए आरपीएफ की टीम भी रवाना हुई.
टाटानगर गुड्स यार्ड से सोमवार के दिन रेलमार्ग से जीवन रक्षक ट्रेन के जरिए छठे चरण की पहले खेप में 8.5 टन की क्षमता वाले 8 मेडिकल ऑक्सीजन की टैंक को लखनऊ के लिए रवाना किया गया. सोमवार की रात दूसरी खेप में रेलमार्ग 20 टन क्षमता वाले 6 टैंक मेडिकल ऑक्सीजन देहरादून के लिए रवाना किए गए हैं. कुल मिलाकर 187 टन मेडिकल ऑक्सीजन को जमशेदपुर भेजा गया है.
जीवन रक्षक ट्रेन की सुरक्षा के लिए आरपीएफ की टीम के साथ रेल के तकनीकी विभाग के कर्मचारी और लिंडे ऑक्सीजन प्लांट के कर्मचारी भी रवाना हुए हैं.