जमशेदपुर: शहर के महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल (एमजीएम) में मंगलवार को एमसीआई की तीन सदस्यी कमेटी ने जांच की. जांच के दौरान पाया गया कि अस्पताल परिसर में मरीजों के लिए पूरी व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें-MGM अस्पताल परिसर में अब लगेगा वाहन पार्किंग शुल्क, स्थानीय निकाय करेगी वसूली
एमआईसीयू के वार्डों का निरीक्षण
जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में मंगलवार को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की तीन सदस्यों की कमेटी ने अस्पताल परिषर के आपातकालीन, एक्सरे जांच घर और महिला प्रसूति विभाग में जांच की. जांच के बाद पाया गया कि मरीजों के लिए अस्पताल परिसर में पूरी व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो पाई है. कमेटी के सदस्यों ने आईसीयू और एमआईसीयू के वार्डों का निरीक्षण भी किया. इन वार्डों में भी मरीजों के लिए व्यवस्था नहीं है.