घाटशिला: द टारगेट फाउंडेशन के सौजन्य से वीर शहीद गणेश हांसदा की याद में शहीद के पैतृक गांव कषाफालिया में शहीद के परिजनों संग शहीद स्मरण समारोह भव्य तरीके से मनाया गया. शहीद स्मरण समारोह के माध्यम से सबसे पहले द टारगेट फाउंडेशन की ओर से वीर शहीद गणेश हांसदा स्मृति मंच मैदान में भारतीय वायु सेना, थल सेना के अधिकारी और 10 सैनिकों संग शहीद परेड और शहीद सलामी के साथ झंडोत्तोलन किया गया.
शहीद गणेश हांसदा की मां ने फहराया तिंरंगा
भारत-चीन सीमा लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए गणेश हांसदा की माता कापरा हांसदा के हाथों झंडा की रस्सी खींचकर ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया गया. 74वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. शहीद गणेश हांसदा स्मृति मंच से शहादत स्थल तक शहीद के स्मरण में एक रैली निकाल कर शांति मार्च की गई.