जमशेदपुर: देश के वीर सपूत गणेश हांसदा की स्मृति में पुस्तकालय शुरू किया गया. उन्हें युवाओं के बीच प्रेरणा बनाने और इलाके में शिक्षा पर जोर देने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था निश्चय फाउंडेशन ने यह पहल की. वीर शहीद गणेश हांसदा पुस्तकालय सामाजिक भागीदारी की नई मिसाल कायम कर रहा है. इससे पहले स्वतंत्रता दिवस पर चिंगड़ा पंचायत के भंडारसोल में पुस्तकालय शुरू किया गया था. वहीं शिक्षक दिवस के मौके पर चिंगड़ा-लाधनासोल में दूसरा पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया.
निशुल्क पठन-पाठन की सुविधा
शिक्षक दिवस पर चिंगड़ा पंचायत मुख्यालय के समीप लाधनासोल गांव में वीर शहीद गणेश हांसदा पुस्तकालय खुलने से युवा और ग्रामीण बेहद उत्साहित नजर आए. पुस्तकालय खोलने के लिए भवन मुहैया कराने वाले ग्रामीण कालीदास हेंब्रम ने बताया कि उनके गांव में पुस्तकालय हो, यह सपना पिछले कई साल से देखते आ रहे थे.
उनके गांव में पुस्तकालय खुलने से अब इलाके के बच्चे और युवा सही तरह से पढ़ाई कर सकेंगे. वीर शहीद गणेश हांसदा के बड़े भाई दिनेश हांसदा ने बताया कि युवाओं का उत्साह देखकर वह बेहद उत्साहित महसूस कर रहे हैं. गणेश स्कूल के दिनों में चिंगड़ा लाधनासोल ट्यूशन करने के लिए आते थे, अब पुस्तकालय से यहीं पर युवाओं को निशुल्क पठन-पाठन की सुविधा मिलेगी, यह बेहद उत्साहवर्धक है.