जमशेदपुर: देश में कोविड-19 को लेकर कुछ महत्वपूर्ण ट्रेन ही चलाई जा रही है. रेल मंत्रालय ने 1 दिसंबर से कई ट्रेन के समय में बदलाव किया है. जिसकी जानकारी मीडिया और अखबार के माध्यम से प्रसारित किया गया है. हावड़ा से चलकर पुणे जाने वाली दुरंतो एसी एक्सप्रेस के समय मे बदलाव के कारण टाटानगर रेलवे स्टेशन में कई यात्रियों को टिकट कन्फर्म होने के बावजूद पुराने समय पर आने के कारण ट्रेन छूट गई और इसे लेकर यात्रियों ने स्टेशन परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया.
पुराने समय सारणी के अनुसार हावड़ा पुणे दुरंतों एक्सप्रेस ट्रेन टाटानगर में 11 बजकर 30 मिनट पर आती थी. जिसका समय 1 दिसंबर से बदलकर सुबह 8 बजकर 50 मिनट हो गया है. हालांकि यात्रियों को उनके मोबाइल पर ट्रेन के सही समय की जानकारी दी गई है. इसके बावजूद लापरवाही के कारण ट्रेन छूट गई. जिससे यात्रियों में नाराजगी थी. स्टेशन में हंगामा की सूचना मिलने पर टाटानगर रेल के एआरएम स्टेशन पहुंचे और यात्रियों की समस्या को सुना और दूसरे ट्रेन से जाने की वैकल्पिक व्यवस्था की.