जमशेदपुर: जिले के आजादनगर थाना क्षेत्र मे आशीष मूखी नामक युवक को बच्चा चोर की अफवाह में लोगों ने पकड़कर पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वहीं, आक्रोशित लोगो ने आरोपी युवक पर कड़ी कार्रवाई कि मांग करते हुए आजादनगर थाना में जमकर हंगामा किया.
जमशेदपुर में मॉब लिंचिंग से बचा शख्स! लोगों ने की पिटाई - Jamshedpur News
जमशेदपुर में बच्चा चोर के शक में एक शख्स की लोगों ने पिटाई कर दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को लोगों के चंगुल ने निकालकर हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.
इसके साथ ही घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पत्थराव कर दिया. इसके बाद हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने भी आक्रोशीत लोगों पर लाठी चार्ज किया. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर सिटी एसपी, डीएसपी समेत कई थानों के प्रभारी भी मौके पर पहुंचे. एहतियातन पूरे इलाके मे भारी संख्या में पुलिस बल कि तैनाती कर दी गई है.
गौरतलब है कि 8 साल का बच्चा अपने घर से बाहर गया. आरोप है कि इस दौरान बच्चे को आशीष मूखी नामक युवक बहलाकर कहीं ले जा रहा था. तभी बच्चे के मामा ने उसे देख लिया और बच्चे को लेकर आरोपी युवक को पकड़ लिया. वहीं, बच्चे के परिजनों का आरोप है कि युवक बच्चे का अपहरण कर ले जा रहा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश कर रही है.