झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुरः नौकरी से निकाले जाने से था नाराज, मालिक को मार दी गोली - गोली लगने से युवक घायल

जमशेदपुर में एक पूर्व कर्मचारी ने मालिक पर गोली इसलिए चलाई क्योंकि मालिक ने उसे नौकरी से निकाल दिया था. गोली लगने से युवक बुरी तरह घायल हो गया है.

गोली लगने से युवक घायल

By

Published : Aug 18, 2019, 7:53 PM IST

जमशेदपुरः गम्हरिया थाना क्षेत्र के बारीडीह के रहने वाले प्रिंस कुणाल पर उसके पूर्व कर्मचारी ने गोली चलाई. जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गया. मामले के बारे मे बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले प्रिंस ने एक कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया था. जिसके बाद युवक ने वारदात को अंजाम दिया.

देखें पूरी खबर

जानकारी के मुताबिक प्रिंस कुणाल कांड्रा के नीलांचल कंपनी से अपने निजी कार्य करके वापस घर कार से लौट रहे थे. उसी दौरान गम्हरिया थाना से 100 मीटर पहले प्रिंस पर गोली चलाई. बताया जा रहा कि प्रिंस ने कुछ दिन पहले परीक्षित लोहरा को नौकरी से निकाला था. जिसका बदला लेने के लिए वो अपने भाई के साथ हत्या की योजना बनाई.

ये भी पढें-चाईबासाः भारी बारिश से उफान पर नदियां, शहर में घुसा पानी, राहत कार्य जारी

रविवार को मौका देख कर प्रिंस की गाड़ी रुकवाई और गेट खोलने को कहा. प्रिंस ने जैसे ही गेट खोला दोनों भाइयों ने प्रिंस का अपहरण करने की कोशिश की. प्रिंस के हल्ला करने पर उस पर गोली चलाई. जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गया. इधर मौका देख दोनों फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही गम्हरिया पुलिस घटनास्थल पहुंची और प्रिंस को इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं आरोपी रोहित और परीक्षित को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details