जमशेदपुर/पाकुड़/रांची: राज्यभर में काली पूजा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. काली पूजा को लेकर आकर्षक पंडाल बनाए गए हैं, शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी पूजा की धूम है. लोग मंदिरों और पंडालों में जाकर मां काली के दर्शन कर रहे हैं.
पंडाल का उद्घाटन
पोटका प्रखंड क्षेत्र के हल्दीपोखर किशोर क्लब काली पूजा समिति के पंडाल का उद्घाटन स्थानीय समाजसेवी रणवीर सिंह, लखीचरण कुंडू, जूड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया सह भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला सचिव उपेंद्र नाथ सरदार, हल्दीपोखर पंचायत मुखिया सुनील मुंडा ने किया. समाजसेवी रणवीर सिंह और उपेंद्र नाथ सरदार ने उसके बाद हाता स्थित सार्वजनिक काली पूजा समिति के पंडाल का भी उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ें-30 अक्टूबर को कांग्रेस की प्रमंडलीय रैली का समापन, पार्टी को जन समर्थन की उम्मीद
पाकुड़: जिले में मां काली की पूजा धूमधाम से की गई. जिला मुख्यालय सहित प्रखंड मुख्यालयों और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मंदिरों, पंडालों में प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई. यहां के कालीतल्ला में 300 सालों से मां काली की पूजा तांत्रिक विधि से की जाती है.